फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश में चल रही 69000 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में बचे हुए अभ्यर्थियों का चयन सुप्रीम कोर्ट में लंबित है| अभ्यर्थियों नें सरकार नें जल्द कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल करने की मांग की है|
बुधवार को भर्ती में बचे हुए प्रतीक्षारत अभ्यर्थी जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| इसके साथ ही सांसद मुकेश राजपूत, नगर मजिस्ट्रेट के साथ ही भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर को भी ज्ञापन सौपा|
ज्ञापन में अभ्यर्थियों नें सीएम योगी से मांग करते हुए कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 जुलाई 2020 को सुरक्षित किए गया था| 23 अक्टूबर को 3 महीने का समय पूरा हो रहा है| सरकार आदेश को जल्द डिलीवर कराने का प्रार्थना पत्र दाखिल करे|
अभ्यर्थियों नें मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द भर्ती पूर्ण करे| अभ्यर्थियों का परिवार लगातार अवसाद में जा रहा है|इस दौरान विकास, अक्षय, विमलेश, निखिल, प्रियांशु, रोमिल, शिखा मिश्रा आदि रहे|