फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) दिवंगत गुरु की गद्दी हथियानें के लिए किन्नरों का कोतवाली में कई घंटे नंगनाच चला| हंगामा जादा बढने पर कुछ किन्नरों नें कोतवाली के बाहर जाम लगा दिया| काफी मसक्कत के बाद पुलिस नें उन्हें सड़क से हटाया| जिस पर किन्नर पुलिस से भी उलझ गये|
दरअसल बीते दिनों कायमगंज की वृद्ध किन्नर नरगिस उर्फ रामकली निवासी प्रेमनगर की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी| नरगिस के चार चेले शेरनी, अंजली, अंचल व आनंदी उनकी मौते के बाद बीते कई की दिनों से गुरु की गद्दी हथियानें को लेकर चारो चेले आपस में विवाद कर रहे है|
रविवार को विवाद के दौरान एक पक्ष की अंचल और आनंदी नें मझोला में जाम लगा दिया| सूचना पर पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा देकर कोतवाली ले आयी| कोतवाली में जनपद के विभिन्य क्षेत्रों से किन्नर पंचायत कराने कोतवाली आ धमके| विवाद निपटता ना देख अंजली और अंचल नें कोतवाली के बाहर जाम लगाकर हंगामा किया| जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये| पुलिस नें उन्हें फिर समझाकर शांत किया|