फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) हाथरस कांड के विरोध में हर तरफ से आवाज उठ रही है। जिले में रोजना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सभी की मांग है कि आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे आगे लोग इस तरह की वारदात करने के बारे में सौ बार सोचें। शनिवार को वाल्मीकि समाज के लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन कर आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
शहर के टाउन हाल पर प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मी चौक चौराहे पर धरने पर बैठ गये| काफी देर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की गयी| वाल्मीकि समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। लोग जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाई। भीड़ को देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग थी कि आरोपितों को कम से कम फांसी की सजा मिले, दुष्कर्म के आरोपितों के लिए सजा और भी सख्त की जाए। कानून में बदलाव कर सख्त सजा का प्रावधान किया जाए जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों में खौफ पैदा हो सके। प्रदर्शन करने वालों में सफाई कर्मियों के साथ महिला सफाई कर्मियों नें विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|
शमसाबाद में सफाई कर्मचारी महर्षि वाल्मीकि सेना के बैनर तले प्रदेश सचिव नीरज वाल्मीकि के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ और दोषियों के खिलाफ मौत से कम सजा मंजूर ना होनें की मांग की गयी| इसके साथ ही डीएम को भी सस्पेंड किये जाने की मांग सरकार से की गयी है| मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के गेट पर सफाई कर्मियों नें हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया गया|