खाकी को खाकी से नही मिला न्याय, तब रिटायर्ड दारोगा नें कोर्ट से दर्ज कराया केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) पुलिस में शिकायत दर्ज कराना कितनी टेढ़ी खीर है यह रिटायर्ड दारोगा को तब समझ में आया जब नौकरी पर ना रहने के बाद अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास गये| पूरी जिन्दगी जिस खाकी को बदन पर पहने आम जनता पर रौब दिखाने वाले दारोगा जी को उनके ही विभाग से धोका मिला| न्याय ना मिलते देख कोर्ट की शरण की| जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसकी शिकायत पर 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के रोहिला के मूल निवासी रिटायर्ड दारोगा श्रीकृष्ण यादव वर्तमान में शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा में परिवार के साथ रह रहे है| उन्होंने कोर्ट के माध्यम से शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उनकी पुत्रबधू आरती उर्फ पूनम पत्नी सुनील उर्फ आशू के पिता शिवप्रकाश व ताऊ रामप्रकाश उसे 16 नबंवर 2019 को अपने साथ एक विवाह में शामिल होंने के लिए ले गये| 17 नवम्बर को पूनम के भाई रजत का विवाह था| पुत्रबधू के पिता शिवप्रकाश  नें श्रीकृष्ण यादव से विवाह में खर्च करने के लिए 1 लाख रूपये और पुत्रबधू पहनने के लिए पुस्तैनी जेबरात भी ले गयी| पैसे वापस करने के लिए शिव प्रकाश नें तीन महीने का समय माँगा था| लेकिन वह तीन महीने गुजर जाने के बाद भी पैसे और गहने नही लौटा रहे| पुत्रबधू भी जेबरात मांगने पर अपने मायके चली गयी और वहीं रह रही है|
नकदी मांगने पर दहेज उत्पीडन के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है| आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर अमानत में खयानत कर रहे है| कोर्ट नें मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुत्रबधू आरती उर्फ पूनम, शिवप्रकाश, रामप्रकाश, रजत आदित्य के खिलाफ पुलिस नें कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया|