फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) वैसे तो दवा अस्पताल में या मेडिकल की दुकान में मिलती है| लेकिन यहाँ कुछ अलग ही हो रहा है| यहाँ भूमि भेदकर लगाया गया हैंडपंप भी लोगों को जल की शीतलता के साथ शारीरिक बीमारी भी ठीक हो रहीं है| यह दावा जेएनआई का नही बल्कि मौके पर पानी भरने आयी ग्रामीणों की भीड़ का है|
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर गाँव का है| जहाँ सड़क किनारे एक हैंडपंप प्रधान सुमन देवी के द्वारा जून में लगाया गया था| शालिग्राम पूर्व प्रधान व प्रधान पति राम किशोर पुत्र कन्हैयालाल नें बताया कि ग्राम उजरामऊ निवासी जगदीश बीते लगभग दो महीने से हैंडपंप का पानी अपने घर ले जाता था| उन्होंने दावा किया कि उसे साँस की तकलीफ थी लेकिन पानी पीने से उसे आराम मिला है|
पानी लेनें आये थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी बताया कि पेट में पथरी, आदेश पुत्र जगमोहन निवासी बाबरपुर बुखार, विनोद पुत्र बाबरपुर सांस से दिक्कत, सुनीता निवासी नौगाँव, संतराम निवासी जयपुर बुखार सांस में दिक्कत बतायी| मौके पर मिले ग्रामीणों का दावा किया कि उन्हें यहाँ पानी से बीमारी में काफी तकलीफ मिल रही है|
ग्रामीणों नें तो यहाँ तक दावा किया कि दिल्ली और गुजरात से भी लोग पानी लेनें आये थे|
सीएचसी प्रभारी डॉ० प्रमित राजपूत से जेएनआई टीम नें बात की तो उन्होंने बताया कि यह केबल ग्रामीणों में अंधविश्वास है| यह सम्भव ही नही है कि नल का पानी पथरी जैसे दर्द को ठीक करे| यदि ग्रामीणों को कोई समस्या है तो वह किसी चिकित्सक से उपचार कराएं| अंधविश्वास में ना पड़ें|
बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्यय नें बताया नें बताया कि पूरे मामले की जाँच कराकर यदि आवश्यकता हुई तो पानी का सैम्पल भी कराया जायेगा|
-:राजेपुर से शिवा दुबे की विशेष खबर:-