बीट पुलिस कर्मी अपराधियों पर रखें पैनी नजर: आईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर जोंन के पुलिस उपमहानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल नें पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और कोतवाली फतेहगढ़ का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने बीट प्रणाली को और बेहतर बनाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि बीट सिपाही हर कीमत पर अपराधियों पर पैनी नजर रखे| जिससे वारदात होनें से रोंकी जा सके|
आईजी ने कोतवाली फतेहगढ़ में निरीक्षण के दौरान विभिन्य अभिलेख देखे और इसके साथ ही कोतवाली में लगे सीसीटीवी भी देखा| उन्होंने बेहतर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये| कोतवाली में कुछ पुलिस कर्मी बिना नम्बर की बाइक लेकर पंहुचे तो उस पर आईजी की नजर पड़ी| जिस पर आईजी का पारा चढ़ गया| उन्होंने बिना नम्बर की बाइकें लेकर घूम रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये| उन्होंने बीट पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली| जिसमे उन्होंने कहा कि बीट सिपाही को अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए| वह अपने क्षेत्र के अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों आदि पर पैनी नजर रखे| उसकी सूचना समय-समय पर उच्चाधिकारियों को दी जाये| जिससे अपराधी पर शिकंजा कसा जा सके|
खनन के मामले में कार्यवाही ना करने में नवाबगंज और राजेपुर पुलिस पर लटकी तलवार!
बीते दिनों नवाबगंज में खनन माफिया नें शिकायत करने के शक में एक युवक को कार में डालकर बेहरहमी से पीटा था| जिससे युवक के गंभीर चोटे आयीं थी| शिकायत के बाद भी पुलिस नें आज तक उसमे कार्यवाही नही की|
इसके साथ ही राजेपुर थानाध्यक्ष की सरकारी जीप में खनन माफिया द्वारा टक्कर मारकर छतिग्रस्त करना और उसके बाद बालू लदी गाड़ी और बाइक पुलिस द्वारा थाने में लाना और उसके बाद बालू और बाइक सब छोड़ नें के सबाल पर आईजी मोहित अग्रवाल ने मामले की गंभीरता से जाँच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की माफियागिरी नही चलेगी|  एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|