फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बेरोजगारी को लेकर बुधवार को रात 9 मिनट के लिए बत्ती बुझा सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लोगों से बदलाव का आह्वान किया। सपाइयों ने युवाओं को रोजगार देने की भी मांग की। सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली|
यूपी में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेरते आ रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आह्वान किया था कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्ती बुझा बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें। पार्टी हाइकमान के आह्वान पर सपाई इसे सफल बनाने के लिए पूरा दिन प्रचार-प्रसार में लगे रहे। रात 9 बजते ही अपने अपने घरों की बत्तियां बंद कर कुछ ने दीपक तो कई ने मोमबत्ती व मोबाइल जला योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी नें शमसाबाद स्थित अपने आवास पर, पूर्व महासचिव मंदीप यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत, पूर्व प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, , सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव, युनुस अंसारी, शशांक शेखर सक्सेना आदि नें अपने-अपने घरों की बत्ती रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बंद की| इसके बाद सरकार का ध्यान बेरोजगारों की तरफ आकर्षित किया| सपा कार्यकर्ताओं ने घरों की बत्तियां बंद कर विरोध प्रदर्शन कर योगी सरकार के बदलाव का आह्वान किया।