कालाबाजारी पर कार्यवाही: 3 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, 3 के निलंबित व 2 के खिलाफ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार के सख्त होते ही प्रशासन को भी जिले में यूरिया की काला बाजारी नजर आने लगी है| बुधवार को डीएम नें बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ दुकानदारों पर कार्यवाही कर दी| जिसमे 3 के तो लाइसेंस ही निरस्त किये गये है|
डीएम ने मे०आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र बहोरिकपुर एवं मे0 किसान ​सेवा केन्द्र जहॉगीरपुर वि0ख0 कमालगंज द्वारा एक ही कृषक को मानक से अधिक यूरिया की बिक्री मिली। डीएम नें तत्काल जिला कृषि अधिकारी को दोनों विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के कड़े निर्देश दिये|
इसके साथ ही डीएम नें मे० आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र खुदागंज, मे० एग्रीजंक्शन वन स्टाप सेन्टर एवं कृषक परामर्श केन्द्र मंझना शमसाबाद एवं मे० एग्रीजंक्शन वन स्टाप सेन्टर एवं कृषक परामर्श केन्द्र कुन्दन गनेशपुर वि०ख० कमालगंज के यहां जांच में बिक्री रजिस्टर में अनियमितता पाई गई। जिनके तत्काल खाद केन्द्रों को निलम्बित करने के आदेश दिये|
मे० आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र अजमतपुर शमसाबाद, श्री राम खाद भण्डार राजेपुर एवं मे० न्यू जेके खाद भण्डार हथियापुर द्वारा जांच होने पर बिक्री रजिस्टर उपलब्ध नही कराया गया| इसके साथ ही यूरिया की बिक्री में गड़बड़ी पाई गई। डीएम ने तीनों दुकानों को तत्काल निरस्त करने केनिर्देश दिये|