फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें लगभग 5 करोड़ की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा करने वाले आठ लोगों के खिलाफ भू- माफिया की कार्यवाही की है| जिससे खलबली मच गयी है| डीएम नें मुकदमा दर्ज कराने के भी सख्त निर्देश दिये हैं|
सोमबार को डीएम ने कौशल यादव पुत्र राधा कृष्ण, मो० शाबिर पुत्र अब्दुल कादिर, हैदर हुसैन पुत्र मंजर हुसैन, राहुल यादव पुत्र इंस्पेक्टर यादव, इंतजार हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, शान आफताब पुत्र आफताब हुसैन, शारिफ हैदर पुत्र शफी हैदर, सुमित पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ भू-माफिया की कार्यवाही की है|
आठों ने मोहल्ला घेर शामू-खां में वक्फ विलायती बेगम स्थित भूमि को 6 माह का किराया नामा बनाकर भूमि की प्लाटिंग कर कब्जा करने की कोशिश की गयी| जिसमे जाँच के बाद एसडीएम सदर नें रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी| जिस पर डीएम ने सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ भू-माफिया की कार्यवाही की है| जिससे मफियाओं में खलबली मची है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई न्यूज को बताया कि आधा दर्जन लोगों पर भू-माफिया की कार्यवाही की गयी है| साथ ही अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिये गये है|