खुले में जानवरों की कुर्बानी की अनुमति नहीं

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी कीमत पर खुले में कुर्बानी नही दी जायेगी इसके साथ ही खुले में मीट ले जाने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी होगी|
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह नें शान्ति कमेटी की बैठक कर लोगों को कोरोना-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करने की नसीहत दी गयी| किसी भी धार्मिक स्थल पर सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है| इसके अलावा खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और खुले में मांस ले जाने की अनुमति नहीं है|
सीओ नें कहा कि कहा कि बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। उन्होंने लोगों से बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि कोई व्यक्ति समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम,सीओ सहित 55 पुलिस कर्मियों के लिए गये सैम्पल
लैब टैक्नीशियन राजीव कटियार नें एसडीएम, सीओ सहित 55 पुलिस कर्मियों के कोरोना सैम्पल लिए गये|