फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) बरसात से भीषण कटान का जायजा लेंने पंहुचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये की कटान के आस-पास की जगह ग्रामीण छोड़ दें| वह आवासीय पट्टो में जाकर रहें| जिससे जान-माल का नुकसान ना हो|
तहसील अमृतपुर के ग्राम अलादादपुर भटोली कटान का निरीक्षण करने पंहुचे डीएम व एसडीएम विजेंद्र कुमार सिंह नें व्यवस्था का जायजा लिया| एसडीएम नें उन्हें बताया कि बीते वर्ष ग्रामीणों को आवसीय पट्टे किये गये थे| लेकिन कुछ ग्रामीण अभी भी जगह खाली नही कर रहे है| जिस पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और जमीन खाली कर आवसीय पट्टो में घर बनाकर रहने की सलाह दी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि ग्रामीणों को आवासीय पट्टों में रहने की सलाह दी गयी है| वही सिचाई विभाग से कटान रोंकने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये|