हादसे में दलित युवक सहित 3 की मौत, साथी घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में दलित युवक विनोद की मौत हो गयी|

विनोद थाना जहानगंज के ग्राम भाऊपुर खुर्द निवासी पातीराम जाटव का २५ वर्षीय पुत्र था| वह बीती रात नशे में बाइक से कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पुल मंडी में ससुर ग्रीश चन्द्र ससुराल जा रहा था| जब विनोद कास्तकार कोल्ड्स स्टोरेज के निकट से गुजर रहा था तभी किसी वाहन की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया|

कर्नलगंज चौकी इंचार्ज भारद्वाज ने उसे रात ९:४० बजे उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| हालत गंभीर होने के कारण विनोद को उसके परिजन कानपुर ले जा रहे थे| रात १ बजे उसकी कन्नौज में ही मौत हो गई|

विनोद का बीते ९ माह पूर्व ही रचना देवी से विवाह हुआ था| माँ तारादेवी आदि परिजन शोक में बुरी तरह बिलखते रहे|

*दुर्घटना में एटा थाना पटियाली के ग्राम हकीमगंज निवासी पर्वतलाल जाटव का २२ वर्षीय पुत्र शीलेन्द्र कुमार घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| बीएड का छात्र शीलेन्द्र कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम माडल शंकरपुर में पत्नी पिंकी को छोड़कर बाइक से घर जा रहा था| रास्ते में अलीगंज गौतम बुद्ध इंटर कालेज के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया|

कोतवाली अलीगंज के इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी दुर्घटना के दौरान स्थानीय निवासी बाइक सवार युवक आलोक की मौत हो गई|