फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) साबन के महीने में आपरा काशी के गंगा घाट पर बालू से शिवलिंग प्रकट कर श्रद्धालु उनकी पूजा अर्चना कर रहे है| सावन के महीने में प्रतिदिन शिवलिंग का गंगा के रेत से निर्माण करके उनकी पूजा अर्चना की जा रही है|
शहर के पांचाल घाट के दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने घाट पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं कि एक टोली एकत्रित होकर पहले गंगा एस्न्नान करती है| इसके बाद शिवलिंग का बालू से निर्माण कर उनका विभिन्य खुशबूदार फूलों से श्रंगार किया जाता है| उन्हें बेलपत्र, धतूरे, भांग आदि अर्पित की जाती है| इसके बाद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजन किया जाता है| प्रतिएक रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रसाद वितरण भी हो रहा है|
इसके साथ ही श्रद्धालु एक-एक कर सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करा रहे है| अब तक आधा दर्जन शिव लिंगों का दर्शन-पूजन किया जा चुका है| इस मौके पर अध्यक्ष जय भोले बाबा कमेटी प्रमोद द्विवेदी, जीतू वाजपेयी, नीरज वाजपेयी, सोनू शुक्ला, राम मोहन शुक्ला, चंदन ,हेमंत रस्तोगी आदि रहे|