फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने कान्हा पशु आश्रय स्थल के निर्माण में लापरवाही मिलने पर ईओ को कड़ी फटकार के साथ ही जबाब-तलब किया है|
निरीक्षण के दौरान डीएम नें एमआरएफ/कान्हा पशु आश्रय स्थल की पत्रावलियों में देखा कि धनराशि मिलने के बाद भी 01 वर्ष में प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। 2-3 बार टेन्डर निरस्त हुए । वर्क आडर हो जाने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष ने आपत्ति लगाई।
जिस पर ईओ आशीष कुमार से मांगा स्पष्टीकरण। ईओ को हिदायत देकर कहा कि ससमय पशु आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। निर्माण कार्य में विवधान उत्पन्न पर तत्काल अवगत कराए। स्टोर रूम की सफाई, नगर पंचायत बिल्डिंग की मरम्मत, सिटी पार्क का सौदर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिये|
निरीक्षण के दौरान टीसी से वसूली के सापेक्ष करेन्ट डिमान्ड की जानकारी प्राप्त करने पर उन्हें कोई उत्तर नही मिला। डीएम ने फटकार लगाकर एवं स्क्रीनिंग कर ऐसे कर्मचारियों को तत्काल सेवानिवृत्त करने के दिए निर्देश।