फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शासन के आदेश पर जिले में भी केबल पांच दिन बाजार खोलने और शनिवार और रविवार को लॉक डाउन लागू होगा| जिससे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होते देख व्यापार मंडल नें जिलाधिकारी से भेट कर सोमवार को दोनों तरफ बाजार खोलने की मांग की|
उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल नें कलेक्ट्रेट पंहुचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शासन द्वारा 5 दिन बाजार खोलने और शनिवार और रविवार बंद रखने के आदेश दिये है| जिसके चलते जिले में वन साइड का बाजार खोलने के लिए जिलाधिकारी का आदेश है| वन साइड बाजार खोलने से जिन व्यापारियों का शनिवार को बाजार खोलने का नम्बर आयेगा लेकिन लॉक डाउन के चलते उसे दुकान खोलने की अनुमति नही होगी| जिससे शनिवार को खोलने वाले दुकानदारों को व्यापार में एक दिन का नुकसान होगा|
व्यापारीरियों नें डीएम से शनिवार को बंदी वाले दिन जिन दुकानों को खोलने का नम्बर था उन्हें सोमवार को दुकान खोलने की अनुमति देनें की मांग की| इस दौरान पुन्नी शुक्ला, अल्लादीन, चमन टंडन, प्रमोद जैन आदि रहे|