फर्रुखाबाद, फर्जी उपस्थिति के नाम पर मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न व कनवर्जन कास्ट का बंटर बांट रोकने के लिये जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने अनूठी तदबीर सोच निकाली है। उन्होंने कहा कि विद्यालय रजिस्टर पर बच्चे अपना नाम स्वयं लिखकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इससे फर्जी नमांकन और उपस्थिति दोनों के रास्ते बंद हो जायेंगे।
जनपद के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी छात्र नामांकन और उपस्थिति के आधार पर मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न और कनवर्जन कास्ट की धनराशि का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। इस गोरखधंधे में अध्यापक भी बराबर से शरीक हैं। जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने इस स्थिति से निबटने के लिये अनूठी तरकीब सोच निकाली है। सोमवार को श्री सैम्फेल ने जेएनआई को वार्ता के दोरान बताया कि विद्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर पर 3 से 5 तक के छात्रों से प्रतिदिन उनका नाम हिदी में लिखवाकर उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। कक्षा 5 से ऊपर के छात्रों से उनका नाम अंग्रेजी में लिखने को कहा जायेगा। कक्षा 1 व 2 के छात्रों की उपस्थिति अध्यापक स्वयं भरेंगे। श्री सैम्फेल ने कहा कि यदि कक्षा 3 के छात्र अपना नाम भी नहीं लिख सकते तो यह अध्यापक की योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगायेगा। उन्होंने कहा कि इससे काल्पनिक नामांकन और फर्जी छात्र उपस्थिति दोनों पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।