गलती की माफी माँगते रहे बसपा नेता महेश सिंह, डाक्टर नहीं पसीजे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाख प्रमुख के पति एवं बसपा नेता महेश सिंह राठौर ठेकेदार अपने परिजनों की करतूत के लिए माफी माँगते रहे लेकिन डाक्टर नहीं पसीजे|

बसपा नेता महेश सिंह राठौर को जब पता चला कि परिजनों की करतूत से गुस्साए डाक्टर हड़ताल पर चले गए तो उनके हाँथ-पैर फूल गए| वरिष्ठ डॉ एके मिश्रा ने डाक्टरों की हड़ताल होते ही मोबाइल फोन से कार्यवाहक सीएमएस डॉ पीके पोरवाल सीएमओ को जानकारी दी|

डॉ पोरवाल घबडाए हुए थोड़ी देर बाद ही लोहिया अस्पताल पहुंचे| जब उन्हें पता चला कि इमरजेंसी सेवा भी ठप कर दी गयी तो उन्होंने डाक्टरों को आपातकालीन सेवा चालू करने को कहा तो डाक्टर हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट व गिरफ्तारी के बिना हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हुए|

स्थित की गंभीरता को देखते हुए बसपा नेता महेश सिंह राठौर ने सीएमओ, डाक्टर आदि कर्मचारियों से कई बार क्षमा याचना की| उनके आंसुओं का डाक्टर व कर्मचारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा|

मालूम हो कि बसपा नेता महेश सिंह राठौर की पत्नी सरिता ब्लाक राजेपुर की प्रमुख हैं| सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू के काफी नजदीक होने के कारण महेश सिंह के पास लोहिया अस्पताल के निर्माण एवं मरम्मत कार्य का करोड़ों रुपये का ठेका है| स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र ने ही काफी प्रयास करके महेश सिंह की पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनवाया था|