फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारत सरकार की ओर से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोके जाने के विरोध में कर्मचारी उत्तेजित हो गए। रेलवे कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के रवैए पर गुस्सा जाहिर किया।
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह़वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने शाखा मंत्री अनुज कुमार के नेतृत्व में अपनी आवाज बुलन्द की|
केंद्रीय उपाध्यक्ष एके द्विवेदी ने कहा कि ऐसे समय में डीए रोकने की घोषणा की गई जब कोविड 19 की शर्तो का पालन करने के कारण कर्मचारी एकत्रित होकर आंदोलन नहीं कर सके। जबकि महामारी के दौर में रेलवे कर्मचारियों ने सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है| लेकिन सरकार नें उनका डीए रोंककर उन्हें हतोत्साहित करने का काम किया है|इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
प्रदर्शन में मुदित वर्मा, वीरेंद्र सिंह, परमेश्वर दयाल, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, धर्म सिंह आदि रहे|