Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeकोरोनाकोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये कमालगंज के दो को कराया क्वॉरेंटाइन

कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये कमालगंज के दो को कराया क्वॉरेंटाइन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना पॉजिटिव के साथ ही जिला एलर्ट मोड़ में चला गया| जिलाधिकारी नें कोरोना पॉजिटिव के मोहल्ले में जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये| इसके साथ की कोरोना पॉजिटिव के साथ मुम्बई से आये दो को जिला प्रशासन नें क्वॉरेंटाइन कराकर उनके नमूने लेकर जाँच के लिए भेजने के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें शमसाबाद के कस्बा स्थित मीरा दरवाजा निवासी 22 वर्षीय शीबू पुत्र जाकिर खां के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया| इसके साथ ही साथ व्यवस्था का जायजा लिया|  इसके साथ ही साथ शमसाबाद के पूरे इलाके को सील करने के निर्देश दिये|
कस्बा के सील होनें पर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नही
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इलाके को सील करा दिया| उन्होंने कड़े निर्देश दिये की सील होनें के कारण किसी को भी आने-जाने की अनुमति नही होगी| पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये है| उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और क्षेत्र में बेहतर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये|
वही कोरोना पॉजिटिव मिले शिवू के साथ आये इरशाद और मोहिद निवासी ग्राम राजेपुर सराय मेदा ब्लाक कमालगंज को मिशन अस्पताल में मिशन अस्पताल में कोरनटाइन किया गया है| उनके नमूने लेकर जाँच के लिए भेजने के निर्देश भी दिये| इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये अन्य लोगों की भी तलाश कर उन्हें भी कोरनटाइन कराने के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें जेएनआई को बताया कि कोरोना पॉजिटिव को तिर्वा भेजा गया है| घबराने की जरूरत नही है| घर में ही रहे। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे। अनवाश्यक घरों से बाहर न निकलें। स्वयं बचे, सबको बचाने में सहयोग करें । बाहर निकलने पर सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने का अवश्य प्रयोग करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments