तेज रफ्तार कार पेंड से टकराई, पुलिस कर्मी की मौत, सिपाही सहित दो जख्मी

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे पुलिस कर्मी की मौत हो गयी| जबकि एक सिपाही सहित दो जख्मी हो गये| उन्हें पुलिस की गाड़ी से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा निवासी 50 वर्षीय वीरेंद्र यूनिस पुत्र विक्टर यूनिस पुलिस लाइन फतेहगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे| मंगलवार को शाम लगभग 6 बजे बबलू अपनी कार से साथी सिपाही धीरेन्द्र पुत्र धीरु निवासी कुटरा व संविदा लाइन मैंन 22 वर्षीय संतोष पुत्र पुत्तु वाथम निवासी कुटरा के साथ कार से रखा रोड पर सेन्ट्रल जेल की तरफ जा रहे थे| रखा रोड पर एमआरकोल्ड और विजाधरपुर गाँव के बीच में अनियंत्रित तेज रफ्तार कार एक सड़क किनारे खड़े सूखे पेंड से टकरा गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये|
कार में बैठे बबलू, संतोष व सिपाही धीरेन्द्र जख्मी हो गये| घटना के बाद उधर से गुजर रही पुलिस की गाड़ी से तीनो को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें पुलिस के चतुर्थश्रेणी कर्मीबबलू उर्फ़ वीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया| जबकि घायल सिपाही धीरेन्द्र बिना बताये कही चला गया|  मृतक के छोटे भाई दीपू नें बताया कि उनके चाचा की तबियत खराब है| जिसके चलते बबलू हरदोई के शाहबाद से अपने जीजा को लेनें कार से जा रहा था| घटना के बाद सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र चौधरी मौके पर पंहुचे और जाँच की| लोहिया अस्पताल में एसपी डॉ० अनिल मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि पंहुचे और पड़ताल की|
बीस वर्ष पूर्व पिता की जगह मिली थी बबलू को नौकरी
मृतक के भाई दीपू नें बताया कि उसके पिता विक्टर यूनिस भी पुलिस में ही चतुर्थश्रेणी कर्मी थे| उनकी वर्ष 1999 में मौत हो गयी थी| पिता की जगह पर बबलू को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी| बबलू के एक पुत्री और चार पुत्र है|