नगरपालिका की टूटी सड़क ने ले ली अब्बू की जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले तीन वर्षों से वंगशपुरा कोहना के निवासी अपनी ही गली बनबाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं| इन तीन वर्षों में यहाँ के निवासियों ने नगर पालिका व बार्ड सभासद के घर के सैकड़ों चक्कर सड़क बनबाने के लिए लगा डाले लेकिन सड़क निर्माण अभी तक नहीं हो सका है| गली के अन्दर बरसात में नाले का गंदा पानी भर जाता है, जिसमे पिछले वर्ष फिसलकर गिरे असलम के अब्बू की जान ही चली गई|

वंगशपुरा कोहना बार्ड नंबर १९ का मोहल्ला है| यहाँ के निवासी अविद हुसैन, सुरैया बेगम, फरहाना, नियाजुद्दीन, कमालुद्दीन, मो० अंसार, शाहीन, असलम आदि ने २८ फरवरी २००९ को नगर पालिका अध्यक्ष को गली निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था| जिसमे लिखा गया था कि मोहल्ले की गली नीची होने के कारण बरसात के मौसम में पूरी गली में नाले का गंदा पानी भर जाता है, जो धीरे-धीरे उनके घरों में भी घुस जाता है| जिससे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है|

इस प्रार्थना पत्र पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने ईओ/जेई को इस्टीमेट बनाकर उनके सामने प्रस्तुत करने के लिए दिया था| लेकिन इस घटना को एक वर्ष बीत जाने के बाद इन लोगों सड़क न बनने पर वही प्रार्थना पत्र ८ मार्च २०१० को नगर पालिका व बार्ड सभासद को दिया| जिस  पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनकी सडक का निर्माण जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा| लेकिन तब से आज दिन तक सड़क के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है और लोग आयेदिन नगरपालिका व सभासद के घर चक्कर काट रहे हैं|

मो० असलम ने बताया कि पिछली बरसात में गली में नाले का पानी भरा था जिसमे से होकर मेरे अब्बू निकल रहे थे| जिनका पैर फिसल जाने के कारण वह उसमे गिर गए और उनकी कमर टूट गयी और वह फिर कभी नहीं उठ पाए| असलम ने बताया कि इस सड़क का निर्माण न होने से बरसात में स्थानीय निवासियों एवं उनके बच्चों के ऊपर हर समय खतरा मंडराता रहता है|

बार्ड सभासद आशू खान ने बताया कि सड़क का इस्टीमेट तैयार करके चेयरमैन को दे दिया गया है और आने वाले एक दो महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा|