पढ़े किस-किस बाजार में लागू होगा लेफ्ट-राइट का फार्मूला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लॉक डाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया| लेकिन फर्रुखाबाद ग्रीन जोंन में होनें के चलते मॉल, सिनेमा घर, हाल आदि कुछ को छोड़कर सभी बाजार लगभग खोला जा रहा है| लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का पूरा प्रयोग किया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन नें लेफ्ट और राइट का फार्मूला अपनाया है|  नीचे पढ़े कौन से बाजार लेफ्ट और राइट के फार्मूले पर खुलेंगे|
आवास विकास तिराहे से रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ बाजार खुलेगा| लाल गेट से पांचाल घाट तकदोनों तरफ दुकानें खुलेंगी| आवास विकास तिराहे से डायमंड होटल तिराहे तक एक तरफ की दुकानें एक बार में खुलेंगी| लाल गेट से घुमना, नेहरु रोड, चौक, पक्का पुल व तिकोना चौकी तक एक तरफ की दुकानें| बूरावाली गली से मदारबाड़ी चौराहे तक एक तरफ की दुकानें, घुमना चौराहे से नितगंजा तिराहा तक एक तरफ, नेहरु रोड से तिवारी गली तक एक तरफ, नेहरु रोड से सेठ गली तक एक तरफ, नेहरु रोड चौक से रेलवे रोड तिराहा तक एक तरफ, तिकोना चौकी से बजरिया ठेका तक बांयी तरफ की दुकानें खुलेंगी| रेलवे रोड पर होरीलाल मार्केट की एक तरफ की  दुकानें, एसबीआई रोड से बाया नितगंजा तिराहा आईटीआई तक एक तरफ की दुकानें, नेहरु रोड चौक चौराहे से बाया नालामछरटटा कादरी गेट बेदान्ता अस्पताल तक एक तरफ की दुकानें, लाल सराय लिंजीगंज से कछियाना तक एक तरफ, नेहरु रोड से बाया थाना होते हुए सुत्तहटटी से साहबगंज एक तरफ, घुमना चौराहे से हाता मंगल खां तिराहे तक एक तरफ, नेहरू रोड से न्यू कोठा पार्चा, खतराना तक एक तरफ, नेहरु रोड पर सराफा बाजार एक तरफ, पक्का पुल से नाला मछरटटा तिराहे तक एक तरफ, नाला मछरटटा से दरीबा पश्चिचम तक एक तरफ, साहब गंज चौराहे से गंगा दरवाजा तक एक तरफ का बाजार एक बार में खुलेगा|
लॉकडाउन फेज  में दिन के अनुसार सप्ताह में दायी ओर की दुकाने सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं बायी ओर की दुकाने मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। शहर में रविवार के दिन मार्केट की सभी दुकाने बन्द रहेंगी। रविवार बाजार भी बंद रहेगा| 
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल के साथ बैठक कर हर गतिविधि पर चर्चा की गयी है| एक तरफ का बाजार खोलने के आदेश किये गये है| जिसका सोशल डिस्टेसिंग के साथ पालन कराया जायेगा|