होली मिलन के बहाने मुकेश ने ताकत दिखाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी के होली मिलन समारोह के बहाने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने अपनी ताकत दिखाई| आम समारोह की तरह सभा भवन खचाखच भरा था बाहर भी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ मौजूद रही|

जनक्रांति पार्टी का होली मिलन कार्यक्रम ठंडी सडक स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया | होली मिलन कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेताओं के स्वागत के लिए उलियापुर चौराहे से लेकर नवभारत सभा भवन तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे जहां कार्यकर्ताओं ने नेताओं का माल्यार्पण कर जोरदारी से स्वागत किया|

जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्यारे लाल लोधी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी| इसके उपरान्त स्थानीय सभी नेताओं ने आगंतुक अतिथियों को गुलाल लगाकर माल्यार्पण किया|

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्यारेलाल लोधी ने कहा कि आज किसी भी पार्टी एवं पार्टी नेत्रत्व का दामन पाक साफ़ नहीं है सभी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं| वर्तमान समय में जन क्रांति पार्टी एवं पार्टी के मुखिया बाबू कल्याण सिंह का एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसपर कोई उंगली नहीं उठा सकता| उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं| जनता आखिर किस पर विश्वास करे ? ऐसे में जनक्रांति पार्टी ही एक ऐसा विकल्प है जिस ओर जनता निहार रही है क्योंकि बाबू कल्याण सिंह ने अपने अल्पतम कार्यकाल में वह कर दिखाया जो पिछले ६०,७० साल में एक भी सरकार नहीं कर सकी|

उन्होंने कहा कि जनता बाबू जी पर विश्वास करती है लेकिन बाबू जी के हाँथ मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कसनी होगी और बाबू जी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना होगा|

होली मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बीएल वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री शंभू सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार, सदर विधान सभा प्रभारी मोहन अग्रवाल, कायमगंज विधान सभा प्रभारी पवन गौतम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया| नेताओं को मुकुट पहनाकर एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया|

समारोह में डॉ ज्ञानेंद्र सिंह शाक्य, डॉ एसपी बघेल, डॉ देवदत्त राजपूत आदि सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद रहे|