फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें आदेश जारी कर इलेक्ट्रानिक, बिल्डिंग मैटेरियल सहित कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी है|
सीडीओ ने जारी किये गये आदेश में कहा है कि ग्राम प्रधानों के साथ गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया था| जिसमे प्रधानों के द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण सामग्री की सभी दुकानें बंद चल रही है| जिससे सामग्री ना मिलने से मनरेगा, विद्यालय कायाकल्प, शौचालय, आवास के विकास कार्य नही हो पा रहे है|
जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सीडीओ नें आदेश जारी किया जिसमे कहा कि बिल्डिंग मैटेरियल, हैण्डपम्प, टायल्स, पेंट, इलेक्ट्रॉनिक, बिल्डिंग व सरिया की दुकानें एवं ईंट भट्टे आदि को खोला जाये| इसके साथ उनके खोलने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो| सामग्री लाते-लेजाते ना रोका जाये| सभी व्यापारी व भट्टा मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे|