फर्रुखाबाद:(राजेपुर) लॉक डाउन में कोरोना वायरस के खुद को और दूसरों को बचाने के लिए मात्र एक ही दवा है सोशल डिस्टेंसिंग| लेकिन यंहा सब्जी मंडी में किसी को इस दवा की जरूरत महसूस ही नही हो रही| आदेशों को खुलेआम दरकिनार कर सब्जी मंडी लग रही है|
कस्बे में लग रही सब्जी मंडी अबैध रूप से लग रही है| एक जगह पर रखकर सब्जी बिक्री करने का कोई भी आदेश नही है| इसके बाद भी कई दुकानदार अपनी मनमानी से दुकान जमीन पर लगाकर सब्जी बिक्री कर कोरोना को न्योता दे रहें है|
जानकारी होनें पर उपजिलाधिकारी अमृतपर बिजेंद्र कुमार मौके पर पंहुचे और दुकानदारों को ठेली पर सब्जी बिक्री करने के कड़े निर्देश दिये| उन्होनें कहा कि यदि आदेश नही माना गया तो कार्यवाही की जायेगी|