शराब की बिक्री जल्द शुरू कर सकती योगी सरकार, उत्पादन शुरू करने का दिया आदेश

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW जिला प्रशासन

लखनऊकोरोना संक्रमण पर अकुश के लिए लागू लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में 23 दिनों से बंद शराब और बीयर का उत्पादन जल्द शुरू होगा, जिसके लिए योगी सरकार ने अनुमति दे दी है। फुटकर संचालन को सुचारु करने से पहले आसवनियों (डिस्टलरी) में 20 अप्रैल से उत्पादन होगा, जिसे वहीं रखा जाएगा। उसकी बिक्री नहीं होगी, क्योंकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। शराब और बीयर की फुटकर बिक्री की तारीख का निर्णय स्थिति का अवलोकन करने के बाद सरकार द्वारा लिया जाएगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में शराब व बीयर के उत्पादन व बिक्री पर रोक है। इससे उत्तर प्रदेश की लगभग 20 आसवनियों व सात यवासवनियों का काम रुक गया, लेकिन औद्योगिक व राजस्व नुकसान को देखते हुए उत्पादन पुन: शुरू करने का निर्देश गुरुवार को जारी किया गया है। प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा है कि आसवनियों, यवासवनियों को संचालित करने की अनुमति दी गई है। आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद का कहना है कि शराब व बीयर का स्टाक बनाया जाएगा, ताकि तीन मई को लॉकडाउन खत्म होता है तो बाजार में उसकी आपूर्ति आसानी से की जा सके।
बचाव के नियम का होगा पालन
आसवनियों व यवासवनियों में शराब व बीयर के उत्पादन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कर्मचारी शारीरिक दूरी बनाकर रहेंगे। मास्क व ग्लव्स अनिवार्य होगा। सैनिटाइजर से हाथ की सफाई भी बीच-बीच में करनी होगी। यह जिम्मेदारी आसवनी व यवासवनी संचालक की होगी।
20 अप्रैल के बाद होगा निर्णय
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 20 मार्च को सभी डिस्टलरियों को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर बनाने का निर्देश दिया गया था, जिसकी मार्केटिंग व बिक्री पर 20 अप्रैल तक रोक रहेगी।