सड़क पर निकले लोगों को कोरोना! ने कराया मौत का ‘डेमो’

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सड़क पर बेपरवाह घूम रहे लोगों को कोरोना का रूप बनाकर रामलीला के कलाकार ने मौत का डेमो कराया| उसने लोगों को घर में रहने की नसीहत दी| यदि बाहर निकले तो मौत के चंगुल में फंसने का अहसास कराया|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में राम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटन लाल दुबे की देखरेख में राललीला के कलाकार केशब वर्मा निवासी सेनापति ने कोरोना के दानव का स्वरूप बनाया| इसके बाद उसको लाल दरवाजे से लेकर लिंजीगंज, नेहरु रोड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर घुमाया गया|  जगह-जगह सड़क पर निकल रहे लोगों को कोरोना के स्वरूप नें घर पर बैठने की नसीहत दी| उसने कहा कि यदि बाहर निकले तो मौत के मुंह में जा सकते हो| सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट ने भी लोगों को घर के भीतर रहने की सलाह दी| शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे|