कोरोना के कहर से सेन्ट्रल जेल के 6 बंदियों ने खुली हवा में ली सांस

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो)कोरोना जहां दुनिया के लिए अभिशाप बन गया है वहीं कुछ कैदियों को यह थोड़ी राहत भी दे गया है। सालों से जेल में बंद कैदियों को शासन के आदेश पर पैरोल पर आधा दर्जन बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है|
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लॉक डाउन घोषित है। लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। ऐसे में यह बीमारी जेल में न पहुंच जाए, इसे लेकर जेल से कैदियों की संख्या कम की जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के मुताबिक उन कैदियों की रिहाई की जा रही है, जिन्हें सात साल या उससे कम अवधि की सजा हुई है। इसी के चलते सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ से गुरुवार को आधा दर्जन बंदियों को खुली हवा में साँस लेनें का मौका मिला| उन्हें जेल से पैरोल पर रिहा किया गया|
इन बंदियों को मिली रिहाई
सेन्ट्रल जेल से जनपद शाहजंहापुर के बंडा शिवनगरा निवासी अजय पुत्र राधेश्याम, चन्द्रपाल पुत्र जालिम निवासी शाहजंहापुर खुदागंज जलालपुर, जलालाबाद नया गाँव नरायनपुर निवासी रघुवीर पुत्र श्रीनारायण, जनपद हरदोई पिहानी सरावर निवासी अनिल शुक्ला पुत्र ओमकार शुक्ला, जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल के ग्राम करनपुर निवासी रामेश्वर पुत्र दुर्गाप्रसाद व जबर सिंह पुत्र सरबन सिंह को रिहा किया गया|
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक एचएसएम रिजवी ने बताया कि आधा दर्जन बंदियों को रिहा किया गया है|