नई दिल्ली:सिंगर कनिका कपूर का पांचवा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कनिका कपूर का पांचवा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आना चिंताजनक है, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि कनिका कपूर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज का हर 48 घंटे बाद कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाता है और ऐसे कनिका के पांच टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कनिका के पांचों टेस्ट पॉजिटिव गए हैं।
कनिका को अभी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिट करवाया गया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि सिंगर की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। डॉ. आरके धीमान के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया, जिसमें कहा गया- कनिका कपूर असिम्पटोमैटिक हैं, यानि कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है। हालत स्थिर और अच्छी है। वो सामान्य रूप से खाना खा रही हैं। डॉ. धीमान ने कहा कि मीडिया में उनकी हालत ख़राब होने की ख़बरें ग़लत हैं।
घर वाले हैं नाखुश
जब कनिका कपूर के चौथे टेस्ट की रिपोर्ट आई थी तो कनिका कपूर के घरवालों ने कनिका कपूर के और अच्छे इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की इच्छा जताई थी। साथ ही घरवाले प्रशासन से भी नाखुश हैं और अच्छे से काम करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले डॉक्टर्स ने आरोप लगाया था कि कनिका कपूर इलाज में साथ नहीं दे रही हैं और एक मरीज की जगएक स्टार की तरह व्यवहार कर रही हैं।
बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं और उसके बाद उन्होंने कई पार्टी और समारोह में हिस्सा लिया था। उसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण आने के बाद 20 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है और अभी तक कोरोना वायरस के चार टेस्ट हो चुके हैं। पीजीआइ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है। चार-चार घंटे पर नर्सो की शिफ्ट बदलती है। साथ ही उनके खाने पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।