मुफ्त राशन वितरण में गांव के पांच निष्पक्ष लोग होंगे मौजूद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पूरे देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार राशन मुफ्त में उपलब्ध कराने की 1 अप्रैल से तैयारी कर रही है| जिसके तहत सरकार की मंशा के अनुरूप ही जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देश जारी किये है| जिसके तहत 1 अप्रैल से गरीब व मजदूर वर्ग को राशन का वितरण गाँव के ही पांच लोगों की मौजूदगी में किया जायेगा|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल से 7 दिन के भीतर मुफ्त राशन का वितरण किया जाना है| जिसके लिए सभी कार्डधारक की नम्बरिंग की जायेगी| उस पर्ची पर तिथि अंकित की जाये| जिससे वितरण के दिन वही कार्डधारक मौजूद रहें| वितरण के दौरान गाँव के पांच निष्पक्ष लोगों की मौजूदगी में राशन का वितरण किया जायेगा| राशन वितरण के दौरान लगभग 50 गोले बना लिए जायें| जिसमे कार्ड धारक को खड़ा किया जाये| वितरण के दौरान नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे| जिलाधिकारी ने साफ कहा कि वितरण में कही शिकायत मिली तो उचित दर विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
इन लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन
शासन के आदेश के अनुसार अन्तोदय ग्रामीण व क्षेत्र, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त राशन दिया जायेगा|
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है| उन्हें साफ़-सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेंसनिग का भी ध्यान रखने को कहा गया है|