पुलिस का अमानवीय चेहरा, बीमार आरोपी के साथ किया ऐसा बर्ताव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस एक बार फिर से मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाते कैमरे में कैद हो गयी| फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तबियत बिगड़ने पर उसे सीएचसी लाया गया जंहा उसके साथ पुलिस कर्मियों ने अमानवीय व्यवहार किया| जो चर्चा का विषय बना है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीया नगरिया नीब करोरी रामवीर पुत्र भारत सिंह ने गाँव के दशरथ पुत्र मग्गू लाल, देशराज उर्फ़ जितेन्द्र पुत्र मग्गू मुकेश पुत्र रणवीर के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था|
रविवार सुबह पुलिस नें आरोपी को अंडरपास गाँव के निकट से गिरफ्तार कर लिया| आरोपी मुकेश नें आरोप लगाया कि कोतवाली में एक प्राइवेट आदमी ने उसके साथ पुलिस के सामने जमकर मारपीट कर दी| लातघूसों से पीटने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी| उसे साँस लेनें में तकलीफ के चलते सीएचसी रिफर किया गया| जंहा से हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया| सीएचसी से लोहिया अस्पताल ले जाने के लिए फोटो में दिख रहे पुलिस कर्मियों ने विवेचक संजय सिंह की मौजूदगी में अपना अमानवीय व्यवहार किया| दर्द से कराह रहे आरोपी को भेड़-बकरी की तरह पुलिस कर्मियों नें लटका लिया और उसे एम्बुलेंस में पटक दिया| जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| लोहिया में आरोपी नें साँस लेनें में तकलीफ की जानकारी दी|
आरोपी की माँ रीना देवी नें आरोप लगाया कि मुकेश के हार्ट का इलाज चल रहा है | पुलिस ने उसके सीने में दर्द के बाद भी उसे दवा नही खाने दी|
पुलिस के इस कृत्य पर क्या है क़ानूनी कार्यवाही
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी
नें बताया की यदि पुलिस किसी को भी पकड़कर लाती है तो उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी होती है| जिसका अधिकार आरोपी को सीआरपीसी की धारा 55 (1) में मिला हुआ है|
वही अमानवीय तरह से बीमार आरोपी को लटका लेना भी मानवाधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है| जो 1996 में डीके बसु वनाम पश्चिम बंगाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुला उलंघन है| पुलिस इस तरह से जानवरों की तरह वर्ताव नही कर सकती| दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही बनती है|
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब अली नें बताया कि वह बीआईपी डियूटी में है| वापास आकर प्रकरण को संज्ञान में लिया जायेगा| अभी मामला संज्ञान में नही है|