फर्रुखाबाद: होटल कर्मी से बेहरहमी के साथ मारपीट करने के मामले में कादरी गेट चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है| जिसमे कोर्ट नें संज्ञान लेकर इंस्पेक्टर से आख्या तलब की है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
जनपद कानपुर नगर के किरवई नगर नयापुरवा निवासी श्याम पुत्र खन्नी लाल राठौर नें न्यायालय में वाद दायर किया| जिसमे श्याम नें कहा कि वह बस अड्डे के पास रघुनन्दन के होटल पर कार्य करता है| उसके साथ पड़ोसी दुकानदार का दिव्यांग कर्मचारी राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी छोटीगैसरी रसूलाबाद कानपुर नगर भी था| श्याम के अनुसार 10 मार्च को होली वाले दिन कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी आ गये उनके साथ एक शर्मा सिपाही भी था| दोनों नें आते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया| जब विरोध किया तो डंडों से जमकर पीट दिया| श्याम की जेब से दारोगा और शर्मा सिपाही ने 1700 रूपये और राजू की जेब से 5 हजार रूपये लूट लिये|
रंगदारी मांगते थे चौकी इंचार्ज
श्याम नें वाद में कहा कि चौकी इंचार्ज हरिओम होटल मालिक रघुनन्दन से 10 हजार रूपये प्रतिमाह रंगदारी भी मांग रहे थे| ना देंने पर होटल बंद कराने की धमकी भी दे चुके है|
कोर्ट ने वाद को संज्ञान लेकर आगामी 20 मार्च को शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से आख्या तलब की है|