फर्रुखाबाद: बीती रात बिजली विभाग की गोदाम में नकाबपोश बदमाशों नें धावा बोल दिया| जिसके बाद उन्होंने गार्ड को बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूस उसे कमरे में बंधक बनाकर पीटा और उसकी दोनाली बंदूक और मोबाइल के साथ ही गोदाम से 22 बैटरी के साथ ही लाखों रूपये कीमत का तांबे का तार चोरी कर लिया| घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा व स्वाट टीम आदि ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम अहिमलापुर निवासी पूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह सुरक्षा गार्ड के पद पर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बेवर रोड स्थिति बिजली विभाग के स्टोर में बीते 11 वर्ष से तैनात है| बीती रात विजेंद्र की रात रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी थी| गुरुवार व शुक्रवार की रात भी विजेंद्र सिंह अपनी दोनाली बंदूक के साथ डियूटी पर तैंनात थे| विजेंद्र के अनुसार बीती रात नकाबपोश बदमाश गोदाम की दीवार फांदकर भीतर घुस गये और गार्ड विजेंद्र के हाथ पैर बांधकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया वह चिल्ला ना सके इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया| इसके बाद बदमाशों नें तीन गोदाम के ताले तोड़ दिए| गोदाम से तांबे का तार और 22 बैटरी के साथ ही गार्ड की बंदूक भी ले गए। लूटे गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
सुबह किसी प्रकार से गार्ड ने हाथ-पैर खोलकर सूचना उपखंड अधिकारी स्टोर पंकज कुमार, जेई विमल सागर को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, प्रभारी कोतवाल जितेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गये| पुलिस नें मौके पर जाँच पड़ताल कर गार्ड विजेंद्र से भी पूंछतांछ की| गोदाम इंचार्ज विमल सागर ने पुलिस को तहरीर दी|
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
बदमाशों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी घटना को मूर्ति रूप देंने की योजना कायदे से बनायी गयी| घटना में किसी करीबी के हाथ होंने का शक भी है| पुलिस को स्टोर कार्यालय व परिसर में निगरानी करने को सीसीटीवी कैमरे दो लगे है| बदमाशों ने एक कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया। लेकिन दूसरा कैमरा काफी ऊंचाई पर लगे होने के कारण वे उस तक नहीं पहुंच सके। इसमें दो बदमाश कैद हुए हैं। कैमरे का फुटेज रात 11.58 का है।
स्टोर के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार बदमाश ढाई क्विंटल से अधिक तांबे का तार, 22 बैटरी ले गए हैं। अभिलेखों से मिलान के बाद ही विद्युत सामग्री गायब होने के बारे में पता चल सकेगा।
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि जाँच की जा रही है| एसओजी टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा|