फर्रुखाबाद: जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स,
फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब मोबाइल सर्विलांस सेल ने 60 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए। बरामद किये गये मोबाइल सेट की कीमत 6 लाख रुपये बतायी जा रही है। मो पाकर उन्हें खुशी का इजहार किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि मोबाइल गायब होने तथा चोरी होने के 60 प्रार्थना पत्र मिले थे। जिसकी जाँच सर्विलांस सेल के प्रभारी सुरेश कुमार, आरक्षी सतेन्द्र कुमार, संदीप राव व अनुराग कुमार ने की | जिसके बाद सभी 60 मोबाइल फोन बरामद किये गये| जिससे लोगों के चेहरे पर ख़ुशी साफ नजर आयी| उन्होंने पुलिस टीम से कहा थैंक्स-जय हिन्द| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, स्वाट प्रभारी दिनेश गौतम आदि रहे|