फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रही ग्राम प्रधान की कुर्सी के लिए चुनाव होनें के बाद मतगणना करायी गयी| जिसमे परिजनों ने अपने पिता, पति और सास आदि की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया|
ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर में पूर्व प्रधान सावित्री देवी की मौत के बाद दो प्रत्याशी मैदान में उतरे| जिसमे पूर्व प्रधान की पुत्रबधू अनुष्का को 404 मत मिले और अवधेश को 343 मत मिले| अनुष्का नें अवधेश को 61 मतो ने हरा कर सास की कुर्सी पर कब्जा कर लिया| ग्राम पंचायत दुर्गुपुर में चार प्रत्याशी मैदान में थे| जिसमे पूर्व प्रधान अबधेश की मौत के बाद उनकी पत्नी स्नेहलता को 156, अश्वनी को 45, राहुल को 132, उदय प्रताप को 122 मत मिले| स्नेहलता नें राहुल को 32 मतों से हराकर अपने पति की कुर्सी जीत ली| ग्राम गंगाइच में पूर्व प्रधान शकील खां की कैंसर से मौत हो गयी थी| उनकी पत्नी शाहीना बेगम और पुत्र नफीस खां नें पर्चा दाखिल किया था लेंकिन शाहीन बेगम नें पर्चा वापस ले लिया जिससे उनका बेटा नफीस पिता की जगह प्रधान बन गया|