फर्रुखाबाद में प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत बढ़ रहे कैंसर के मरीज

FARRUKHABAD NEWS FEATURED जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० युवराज सिंह नें जेएनआई से विशेष बातचीत में कहा कि यह चिंता का विषय है कि जनपद में अधिक तम्बाकू का सेबन करने वाले लोगों में कैंसर की बीमारी तेजी के साथ अपना पैर पसार रही है|
नगर के बढ़पुर स्थित जोगराज हास्पिटल में मुलाकात में उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी व आस-पास के जनपदों में तम्बाकू का सेबन अधिक होंने के कारण मुख कैंसर के मरीज तेजी के साथ बढ़ रहे है| आंकड़ो के हिसाब से मुख कैंसर के मरीजों में प्रतिवर्ष देखे जाने वाले 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हो रही है| जो गंभीर विषय है|
उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों के भीतर उनकी टीम के द्वारा फर्रुखाबाद के आस-पास के जिलों के लगभग 340 मरीजों को ठीक किया गया है| जिसमे लगभग 60 मरीज व्लड कैंसर के ठीक हुए| गले, खाने की नली और पेट की दूरबीन द्वारा जाँच लगभग 2200 मरीजों की गयी|
उन्होंने कहा कि तम्बाकू खाने वाले 10 लोगों में से 8 और महिलाओं को 4 को प्री कैंसर की अवस्था के लक्षण मिलते है|
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने जाँच में 900 मरीजों के प्री कैंसर के लक्षण पाये| जिनको जाँच और दवा द्वारा ठीक किया गया|