फर्रुखाबाद: जिले में मरीजों के जीवन को से किस तरह से खिलबाड किया जा रहा है|इसका उदाहरण सामने दिखायी दिया| जब डीएम द्वारा बनायी गयी टीम नें कथित अस्पतालों का दौरा किया तो अधिकतर गैर मानक के नजर आये| जिनको सीज कर दिया गया|
शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, एसीएमओ एपी सिंह, डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी व सीओ सिटी नें मसेनी चौराहे पर स्थित जयस अस्पताल, द गंगापार हास्पिटल, दामिनी पाली क्लीनिक एवं आई केयर सेंटर पांचाल घाट रोड, आरएल अस्पताल को चेक किया तो सभी के संचालक मौके से खिसक गये| यह अस्पताल का पंजीकरण नही दिखा सके| जिस पर इन्हे सीज कर दिया गया और सभी को नोटिस जारी किये गये|
इसके साथ ही मसेनी चौराहे के निकट एबीएस अस्पताल को भी सीज कर दिया गया| जो चिकित्सक अस्पताल के बोर्ड पर लिखे थे वह अस्पताल में नही थे| जिसके बाद अस्पताल की ओटी भी चलती मिली| जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे भी सीज कराकर नोटिस जारी कर दिया|
अस्पताल के साथ मालिक को भी कर दिया सीज
पांचाल घाट के निकट हाई पर स्थित दामिनी पाली क्लीनिक एवं आई केयर सेंटर को जांच टीम नें सीज कर दिया| करीब दो घंटे के बाद उन्हें सूचना मिली की अस्पताल का संचालक भीतर की बंद है तो जाँच टीम ने उसे बाहर निकाल कर अस्पताल सीज कर दिया| अस्पताल संचालक नें जानबूझ कर उसे भीतर सीज करने का आरोप लगाया|
जाँच टीम के सदस्य डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिस कमरे में संचालक बंद निकला उसे कई बार खोलने का प्रयास किया तब कोई भी नही बोला| लेकिन जब सीज कर दिया तो बाद में उसी कमरे में वह निकला|