सामाजिक समरसता भोज में पकी ‘राजनीति’ की खिचड़ी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में बड़ी सख्या में भीड़ उमड़ी और सभी ने सामाजिक समरसता भोज में पकी खिचड़ी का आनन्द लिया|
नगर के श्याम नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मकर संक्रांती के अवसर पर सामाजिक समरसता भोज का आयोजन सांसद मुकेश राजपूत के समयोजन में आयोजित किया गया| सामूहिक खिचड़ी भोज में एकता की झलक दिखी। कार्यकर्ताओं ने सभी को आदर के साथ भोजन कराया, तो वहीं लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में आयोजन को बेहतर प्रयास बताया। साथ ही नागरिकता कानून से संबंधित भी लोगों को जानकारी दी गयी। सांसद मुकेश राजपूत ने खिचड़ी भोज में अपने हाथों से परोसकर भोज कराया।
इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, कायमगंज चेयरमैन सुनील गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, रुपेश गुप्ता, डा0 भूदेव राजपूत, ममता सक्सेना, राहुल राजपूत, प्रबल त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय,  हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, राजीव वाजपेयी, अनुज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
खिचड़ी भोज के बहाने मतदाताओं पर निशाना
डीएम पैराडाइज के तत्वावधान में रामानंद इंटर कालेज में खिचड़ी भोज एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिमसे कार्यक्रम में एमएलसी प्रत्याशी की दौड़ में मुख्य अतिथि इंजी0 हरिकिशोर तिवारी रहे| जबकि पर्दे के पीछे कार्यक्रम भी श्री तिवारी द्वारा ही आयोजित किया गया था| अपने ही कार्यक्रम में खुद ही मुख्य अतिथि बनना चर्चा का विषय रहा| श्रोताओं नें खिचड़ी भोज के साथ ही साथ कवियों की कविताओं का आनन्द लिया|