फर्रुखाबाद:(कायमगंज/कंपिल) थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह अध्यक्षता में कंपिल व कायमगंज थाने में आयोजित किया गया| जिसमे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का -प्रयास किया गया|
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दोनों पक्षों को सुनकर पांच समस्याओं का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना कम्पिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख रखाव अच्छा नही पाया गया। जिलाधिकारी ने समस्त रजिस्टरों को अपडेट करने के निर्देश दिए। टॉपटेन अपराधियों की अपडेट सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया की अच्छी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण जो एक से अधिक बार प्राप्त होते है उनकी सूची बनाकर थाना समाधान दिवस संबंधित पक्षों को बुलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई गुणवत्ता पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी कायमगंज अमित आसरे, तहसीलदार कायमगंज आदि रहे।