प्रयागराज:उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में दस सवालों पर आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 में पूछे गए सवालों पर जमकर आपत्तियां हो रही हैं। उनमें सवालों की संख्या लगभग दस ही है, जबकि आवेदकों की संख्या 350 पार कर रही है। इतना ही नहीं अधिकांश आवेदक निर्देशों की अनदेखी करके बिना शुल्क के ही आपत्ति भेज रहे हैं, उन पर परीक्षा संस्था विचार ही नहीं करेगी, केवल शुल्क वाली आपत्तियों पर विशेषज्ञ अपनी राय देंगे।
यूपी टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए सर्वाधिक आपत्तियां हुई हैं, हालांकि गुरुवार को कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च प्राथमिक के भी सवालों पर आपत्तियां कर दी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि पंजीकरण कराने के बाद लगभग 250 अभ्यर्थियों ने बिना शुल्क के आपत्ति भेजी हैं, जबकि शुल्क के साथ आपत्ति करने वालों की तादाद लगभग 100 है। सभी आपत्तियां करीब दस प्रश्नों के इर्द-गिर्द हैं।
यह सवाल हिंदी, संस्कृत, पर्यावरण व बाल मनोविज्ञान के हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आपत्तियां लेने की मियाद पूरी होने के बाद उनका परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराया जाएगा, तब अंतिम उत्तरकुंजी जारी करेंगे। परीक्षा का परिणाम सात फरवरी को घोषित होगा।