पांच दिन बाद घर के कमरे से निकली ग्रामीण की लाश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते पांच दिन पहले दिल्ली से गाँव आये ग्रामीण की लाश उसके घर के कमरे में बरामद हुई| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस सूचना मिलने के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर पमारन निवासी 35 वर्षीय नन्हे पुत्र भारत दिल्ली में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था| बीते 12 जनवरी को वह दिल्ली से अपने गाँव के लिए निकला| लेकिन गाँव में उसके परिजनों को खबर नही हुई|
शुक्रवार को दिल्ली से नन्हे की पत्नी दीपा का अपनी जेठानी सुनीता को फोन किया तब परिजनों को जानकारी हुई| जिसके बाद परिजनों ने नन्हे के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ था| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक के 10 वर्षीय अंशिका, 7 वर्षीय गोविन्द व 5 वर्षीय पुत्र हरिओम है| सूचना मिलने से नन्हे की सास सुनीता पत्नी छेदालाल निवासी नियामतपुर हरदोई मौके पर आ गयी|
इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि सूचना नही मिली है| सूचना मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी| 

 

 

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारन नन्हे पुत्र भारत दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता था वह 12 तारीख को दिल्ली से चलकर अपने गांव पहुंचा वहां पर घर पहुंचा पत्नी दीपा ने अपनी जेठानी से फोन पर
कि पति यहां पर आए या नहीं जब गेट खोल कर देखा नन्हे पुत्र भारत की लाश पड़ी मिली वहीं पर प्रधान अरविंद ने 12बजे गेट खोला कमरे के अंदर नन्हे की चारपाई पर डेड बॉडी मिली नन्हे के भाई ने कैलाश ने बताया कि मैं बैजू धाम दर्शन करने के लिए गया था मैं आज सुबह घर पहुंचा तब जानकारी मिली कि भाई दिल्ली से आया हुआ है खोजने के बाद भाई नन्हे की डेड बॉडी कमरे के अंदर मिली वहीं पर नन्हें की पत्नी दीपा को सूचना दी गई दीपा इस समय दिल्ली में मौजूद है दीपा की मां सुशीला पत्नी छेदा लाल निवासी नियामतपुर जिला हरदोई मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने बिलक बिलक कर कहा कि मेरा लाल खत्म हो गया नन्हे पुत्र भारत 35 वर्ष पत्नी दीपा 30 वर्ष अंशिका 10 वर्ष गोविंद 7 वर्ष हरिओम 5 वर्ष नन्हे के तीन बच्चे हैं वह मां के साथ दिल्ली में रह रहे हैं अमृतपुर थाना दीवान शिशुपाल से बात की उन्हे बताया कि हम लोगों को सूचना नहीं है सूचना मिलने पर जांच की जाएगी