अलीगढ़: पीडब्ल्यूडी के सीडी वन में जेई इकबाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जेई एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पैसे कम होने पर वो नाराजगी जता रहे हैं। कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इतने पैसे से काम नहीं हो पाएगा और पैसे चाहिए। पैसे देने वाले व्यक्ति ने डीएम से लेकर सीएम तक इस मामले की शिकायत की है|
वीडियो में है यह सब
भाजपा सरकार में भले ही जीरो टॉलरेंस की बात हो, मगर भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पीडब्ल्यूडी के सीडी-वन में जेई इकबाल का वीडियो वायरल होने से ये बात और पुख्ता हो गई है। जेई इकबाल के पास पेट्रोल पंप के एनओसी के लिए एक व्यक्ति पहुंचता है। वह बातचीत के बीच में जेई को रुपयों की गड्डी पकड़ाता है। जेई इकबाल वीडियो में सामने दिख रहे हैं। पैसे देने वाला व्यक्ति घड़ी पहने हुए है। बताया जाता है कि यह पेट्रोल पंप किसी मुकेश पाल सिंह के नाम से है। वीडियो में रुपये की गड््डी लेते हुए साफ दिख रहे हैं। 20 हजार रुपये की गड्डी बताई जा रही है। इसपर इकबाल रुपये कम होने पर नाराजगी जता रहे हैं। रुपये गिनते हुए वह कह रहे हैं कि इतने से काम नहीं हो पाएगा। पैसे देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि हम आपके बच्चे हैं। अभी इतना रख लो, आगे फिर देखेंगे। इकबाल से वो कह रहा है कि एक दिन आपके साथ भोजन पर बैठेंगे। आगे भी काम पड़ता रहेगा। इकबाल कह रहे हैं कि काम नहीं हो सकता। तमाम कागजों की कार्रवाई होती है। उसे पूरा करना पड़ता है। इसलिए और पैसे चाहिए, इतने से काम नहीं चल पाएगा। इसके बाद इकबाल रुपये की गड््डी रख लेते हैं और आगे बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाता है। बुधवार शाम को यह वीडियो सोशल मीडिया समेत तमाम स्थानों पर वायरल हो गई, जिसपर जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी।होगी कड़ी कार्रवाई
पीडब्लयूडी सीडी वन के अधिशासी अभियंता जेपी पांडेय का कहना है कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। यदि लिखित में जेई के खिलाफ कोई शिकायत करता है तो निश्चित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह से भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मैंने नहीं ली रिश्वत
पीडब्ल्यूडी सीडी वन के इकबाल का कहना है कि एनओसी में कई तरह के प्रावधान हैं, इसलिए पैसे की मांग की जा रही थी। मैंने रिश्वत नहीं ली है। यदि आप बैठेंगे तो मैं सारा मामला बता दूंगा।