फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सरकार की योजनाओ से अवगत कराने के लिए विभिन्य विभागों के स्टाल लगाये गये| जिसमे लाभर्थियों ने जानकारी प्राप्त की| जिले के प्रभारी मंत्री नें कहा कि आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंने के लिए अलग से एक अफसर की नियुक्ति किया जाना चाहिए|
फतेहगढ़ के डीएन डिग्री कालेज में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया| जिसमे सेवा शिविर का आयोजन किया गया| सेवा शिविर में 29 विभागों के स्टाल लगाये गये थे| शिविर का जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया| उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों से वार्ता की| आयोजक सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरत मंदों तक पंहुचानें के चलते सेवा शिविर का आयोजन किया गया| उन्होंने साफ-सफाई रखने और पानी का दुरूपयोग ना करने की नसीहत दी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि सरकार की योजनाओ को जन-जन तक ले जाने के लिए गाँव-गाँव चौपाल लगायी जा रही है| जनपद में 80 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है| सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें मंत्री और जनप्रतिनिधियों को अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखित पुस्तक भेट की|
प्रभारी मंत्री नें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वाभिमान भारत, सुरक्षित भारत व स्वच्छ भारत का संकल्प था| सभी अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पात्रों तक ले जाने का कार्य करे| उन्होंने डीएम को निर्देश दिये की एक पटल बनाया जाये जंहा एक अफसर की नियुक्ति हो जो सरकारी की योजनाओ को आम जनता को जानकारी दे सके| सांसद नें प्रभारी मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेट किया| दिलीप भारद्वाज और राहुल राजपूत नें सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया|मंत्री नें कृषि विभाग की तरफ से 10 लाभर्थियों को ट्रैक्टर की चाबी, 15 लाभर्थियो को सीएम आवास योजना की चाबी, 15 लाभार्थियों की पीएम आवास योजना की चाबी दी गयी| इसके साथ ही मंत्री नें मूकबधिर बच्चो को स्वेटर वितरित किये|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें भी विचार रखे| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, अमर सिंह खटिक, विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता, धीरेन्द्र वर्मा, विमल कटियार, रामवीर सिंह चौहान,संजीब गुप्ता, शिवम दुबे, रानू दीक्षित,सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे|