अल्पसंख्यकों को गुमराह कर विरोधी करा रहे दंगे

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: नागरिकता संसोधन बिल (सीएए) को लेकर जिले व प्रदेश में हुए बबाल के बाद आखिर सांसद को सफाई देनें आना पड़ा| सांसद नें कहा की विरोधी पार्टी के लोग अल्पसंख्यक समाज को गुमराह कर दंगे और बबाल करा रहे है|
नगर के एक होटल में पत्रकारों से सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सीएए बिल नागरिकता देनें के लिए बना है किसी की नागरिकता लेनें के लिए नही बना है| अल्पसंख्यक समाज धैर्य से काम ले| विरोधी उन्हें गुमराह कर दंगे भड़का रहे है और उनके भीतर भय पैदा कर रहे है|
सांसद नें कहा कि विपक्ष के पास कुछ बचा नही है| वह चिंतित है कि नोटबंदी, जीएचटी, धारा 370 जैसे कानून शांति से लागू हो गये| लेकिन विरोधी सीएए में अल्पसंख्यकों को भड़काने में कामयाब हो गया| लेकिन विरोध करने वालों को ही नही पता की कानून है क्या|
अटल जयंती पर होगा सेवा शिविर का आयोजन 
सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को फतेहगढ़ के डीएन डिग्री कालेज में सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है| जिसका शुभारम्भ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा करेंगे| जिसमे सरकार की विभिन्य योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण कैम्प लगाकर किया जायेगा|
इस दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, संजीब गुप्ता, रमेश राजपूत, राहुल राजपूत, दिलीप भारद्वाज आदि रहे|