भीड़ पर पुलिस को करना पड़ा आंसू गैस का प्रयोग

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद: भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़नें पड़े| तब जाकर भीड़ इधर-उधर हुई|
दरअसल नेहरु रोड पर हजारों की संख्या में भीड़ नमाज पढने के लिए एकत्रित हुई| नबाज के दौरान भीड़ में से ही कुछ अराजक तत्वों नें भीड़ को उकसाना शुरू कर दिया| जिसके बाद भीड़ में उबाल आ गया| भीड़ हंगामा कर नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ आक्रोश प्रगट करने लगी| लेकिन पुलिस और भीड़ के बीच तीखी झड़प भी हुई|
पुलिस नें भीड़ का आक्रोश बढ़ता देख आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा| जिसके बाद भीड़ इधर-उधर चली गयी|