फर्रुखाबाद: सोमवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड हुई। शाम तीन बजे से शुरू हुई परेड के बाद 251 रिक्रूट पुलिस महकमे का हिस्सा बन गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने रिक्रूट को संबोधित किया और उन्हें समाज में पुलिस के अहम रोल के बारे में बताया।
एसपी ने रिक्रूट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और साथ ही बताया कि पुलिस की नौकरी, पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन में भी अच्छा व्यवहार रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस में सबसे पहला स्थान अनुशासन का है। ट्रेनिग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटो को सम्मानित किया गया|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, आरआई किशवर अली, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे|
पासिंग आउट में नही पंहुचे एडीजी
पुलिस लाइन फतेहगढ़ में हुई पासिंग आउट परेट मे एडीजी प्रेम प्रकाश के आने का कार्यक्रम था| लेकिन वह कार्यक्रम में नही आ सके| जिससे एसपी नें ही मान प्रणाम लिया|