फर्रुखाबाद: पहले तो जिले के जनप्रतिनिधियों नें गंगा एक्सप्रेस-वे को मंजूर कराने की वाहवाही लूटने के चक्कर में सोशल मीडिया पर अपनी फोट लगाकर अपनें सहयोगियों से खूब लाइक और शेयर बटोरे| लेकिन अब जब जनता को पता चला की एक्सप्रेस-वे जनपद से गुजर ही नही रहा तो हो हल्ला शुरू हुआ| अब जनप्रतिनिधियों पर सीधा जोर आ गया की वह एक्सप्रेस जनपद से हर कीमत से निकले| अब आम जनता का विरोध और फजीहत झेलनी पड़ रही है| तहसील बार एसोसिएशन नें जुलूस निकाल गंगा एक्सप्रेस की मांग की|
तहसील बार के अध्यक्ष अतर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं नें व प्रसपा प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता व जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी आदि नें तहसील सदर से लाल दरवाजे तक जुलूस निकाला| अधिवक्ताओं नें ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को सौपा|
इस दौरान उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे ओमू, सचिव रविनेश चन्द्र यादव, संयुक्त सचिव विकध सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद्मेश रंजन, मुन्ना यादव, अजय त्रिवेदी, मंजेश कटियार, अनुज शर्मा, मंजेश सिंह व सुधीर सक्सेना आदि रहे|