फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) पड़नें वाली कड़ाके की ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे केवल इंसान ही नहीं भगवान को भी बचाना पड़ रहा है। बात सुनने में अजीब जरूर लगे पर इन दिनों बाजार में आये भगवान के स्वेटर चर्चा की गर्माहट पैदा कर रहे है| भगवान को सर्दी से बचाने के लिए बाजार में इस बार विभिन्य डिज़ाइनों के स्वेटर और टोपे आ गये है| जिनकी खरीद फरोख्त भी शुरू हो गयी है|
नगर के रेलवे रोड स्थित कई पूजा पाठ की सामिग्री बिक्री करने वाली दुकानों पर इन दिनों भगवान को सर्दी से बचाने की व्यवस्था के चले स्वेटर आ गये है| ऊन से हाथ द्वारा डिज़ाइन किये गये स्वेटर और टोपे विभिन्य रंगो व डिज़ाइनों में उपलब्ध है| कुछ स्वेटर किरोसिया द्वारा भी बनाकर तैयार किये गये है| लड्डू गोपाल राधा रानी के लिए सर्वाधिक डिज़ाइन बाजार में देखने को मिल रहे है|
रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मन्दिर के निकट दुकान लगाने रामू का कहना है कि इस बार भगवान को भी भक्त सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर पहनायेंगे| जिसकी बिक्री भी शुरू हो गयी है| आम तौर पर भगवान को सफेद, लाल या पीले कपड़े के वस्त्र पहनाये जाते है लेकिन इस नये लुक के स्वेटर ग्राहकों को आक्रोशित कर रहे है| रोजाना भगवान के ऊनी कपड़ों को बदलने का इंतजाम भी भक्तों द्वारा किया गया है। भक्त भी भगवान को पहनने के लिए चुनरी के अलावा गर्म कई-कई जोड़ी स्वेटर खरीद रहे है|
20 रूपये से लेकर 150 रूपये के स्वेटर
बाजार में 20 रूपये से लेकर लगभग 150 रूपये रेंज के स्वेटर उपलब्ध है| जो भगवान की सर्दी दूर करेंगे| इसके साथ ही ऊनी टोपे 10 रूपये और 20 में उपलब्ध है|