फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के चलते लगभग 22 लोगों के खिलाफ विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया| जिससे चलते हडकंप मचा हुआ है |
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सिबिल लाइन मछली टोला निवासी दिनेश चन्द्र पुत्र सुरेंश सिंह, अरुण कुमार रस्तोगी, आलोक यादव पुत्र श्याम बहादुर, प्रेम चन्द्र पुत्र रामचन्द्र, बब्बू सिंह यादव, नगमा खान पत्नी तारिक हसन, योगेश शुक्ला पुत्र कैलाश नारायण निवासी बरगदिया घाट, उषा देवी पत्नी हरीश चन्द्र तिर्वा कोठी, सरोजनी देवी तिर्वा कोठी, सुषमा भदौरिया पत्नी नरेद्र सिंह भदौरिया, दिनेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र ब्रजनाथ पाण्डेय, सुनीता देवी पत्नी देवन्द्र कुमार निवासी बरगदियाघाट, लक्ष्मीकान्त पुत्र पीसी गुप्ता निवासी तिर्वा कोठी, संजीब सिंह निवासी गाड़ी खाना के खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|
बिजलेंस टीम इटावा के साथ अवर अभियंता नीरज कुमार आदि के साथ फतेहगढ़ के अवर अभियंता राकेश कुमार, संदीप कुमार आदि नें प्रभारी निरीक्षक पुलिस प्रवर्तन दल विजेंद्र सिंह ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था|
गुरुवार को भी इसी टीम नें फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद क्षेत्र के सघन चेकिंग अभियान चलाया| जिसमे ग्राम विजाधरपुर निवासी देवेन्द्र कुमार सक्सेना पुत्र नत्थू राम सक्सेना, सचिन कटियार पुत्र सुभाष कटियार, राजेश पुत्र रमेश चन्द्र व दिवारी लाल पुत्र पुत्तु लाल के घर बिजली चोरी पकड़ी गयी| जेई राकेश कुमार नें बताया कि इस सम्बन्ध में 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी गयी है| जिन पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| दो लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी है|