फर्रुखाबाद: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पीस कमेटी की बैठक कर पुलिस ने फ्लेग मार्च कर लोगों से फैसले के बाद शांति बनाये रखने की अपील भी की|
कोतवाली फतेहगढ़ की सेन्ट्रल जेल चौकी पास प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गयी| जिसमे अयोध्या के सम्भावित फैसले को लेकर चर्चा की गयी| प्रभारी निरीक्षक नें सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या उत्तेजक बयानों को पोस्ट न करने की अपील करते हुए कहा गया कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया खासकर वॉट्सऐप ग्रुपों पर कड़ी नजर रखे हुए है। अगर कोई भी शख्स अयोध्या मामले को लेकर भड़काने वाली पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद ने कहा की अफवाह फैलाने वालों या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में समय पर पुलिस को जानकारी दें ताकि तुरंत कार्रवाई करके शांति व्यवस्था कायम रहे। बैठक में पीस कमिटी के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई।
पुलिस नें किया फ्लेग मार्च
पीस कमेटी की बैठक के बाद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र की सड़कों पर फ्लेग मार्च किया गया| इस दौरान लोलों की शांति बनाये रखनें क अपील की गयी|
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवम दुबे, राजन दुबे, डॉ० संजीब त्रिपाठी, नीलेंद्र दुबे, अंशु दुबे, आकाश तिवारी, सुधीर सक्सेना आदि रहे|